बाढ़: बाढ़ कारा में वर्चस्व को लेकर बंदियों के दो गुट आपस में भिड़ गये. करीब एक घंटे तक जेल के दो वार्ड रण क्षेत्र में बदल गये. जेल सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया. हिंसक झड़प में चार कैदियों के जख्मी होने की सूचना है. बताया गया कि जिस बंदी को जो सामान मिला उसी से एक दूसरे पर हमला कर दिया. हालांकि प्रभारी जेल अधीक्षक किंजालिका सिन्हा ने किसी भी बंदी के जख्मी होने से इनकार किया है.
बाढ़ जेल में गुरुवार की सुबह वार्ड नंबर तीन व सात के बंदी पानी पहले लेने के सवाल पर आपस में भिड़ गये. इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई. दोनों गुटों की हिंसक झड़प में कारा कर्मियों ने छिप कर जान बचायी. बाद में सैप जवानों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बंदियों को अपने-अपने वार्ड में बंद कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने पिटाई से इनकार किया है. घटना के बाद दोनों गुटों में तनाव है.
आशंका है कि दोनों गुट कभी भी आपस में संघर्ष कर सकते हैं. इस संबंध में जेल प्रशासन को एलर्ट कर दिया गया है और उसकी रिपोर्ट डीएम को भेजे जाने की सूचना है. जानकारी के अनुसार कई कुख्यात बंदी अपने-अपने क्षेत्र के बंदियों को जातिगत आधार पर गोलबंद कर वर्चस्व बनाने की कोशिश में हैं. कई बार दबंग व कुख्यात बंदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित करने का मुद्दा भी उठा था. जेल प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाये हुए है.