डीएम के जनता दरबार में किसानों ने लगायी गुहार
सासाराम (नगर) : हुजूर! कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन तूफान ने हमलोगों की कमर ही तोड़ दी है. अब सब कुछ आप ही हैं. कुछ इसी तरह की शब्द गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में सुनायी पड़ रही थी. सामान्य शिकायतों के अलावा काफी संख्या में किसान जनता दरबार पहुंचे और तूफान से हुई फसल बरबादी के बाद उन्हें सहायता देने की मांग उठायी.
इसमें डीएम ने संबंधित अंचल के सीओ से आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के रामपुर के पिंकी देवी, विशुनदेव सिंह, गुप्तेश्वर सिंह समेत कई किसानों ने कहा कि यूनाइटेड बैंक से कृषि कार्य के ऋण लेकर फसल उगाया था, लेकिन प्रकृति ने किसानों की कमर तोड़ दी है. तेज आंधी व पानी के कारण फसल बरबाद हो गये हैं, इसलिए उन्हें फसल बीमा का लाभ दिलाने की कृपा की जाये.
किसानों के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए डीएम संदीप कुमार ने सासाराम के सीओ शशिभूषण को तत्काल जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि भौतिक आकलन के आधार पर सरकार द्वारा जो भी मुआवजा निर्धारित होगा, उसे किसानों को देने का प्रयास किया जायेगा.