भभुआ (नगर) : आगामी 27 अक्तूबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली की तैयारी को लेकर गुरुवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भी हुंकार भरी. इसकी सफलता को लेकर भारतीय जनता युवा मोरचा के पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता नरेंद्र आर्य ने की. बैठक में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत सिंह ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी को युवा पीढ़ी आशा भरी निगाहों से देख रहा है.
उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ 27 अक्तूबर को आयोजित हुंकार रैली में अधिक से अधिक लोगों को चलने का आह्वान किया. वहीं, भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन का कार्य विस्तार पंचायत स्तर तक किया जायेगा. मौके पर जिला महामंत्री रमेश तिवारी, आलोक कुमार, शरद श्रीवास्तव, जिला प्रभारी विजय सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.