सिमडेगा : परिजनों के इंतजार में पिछले दस दिनों से सदर अस्पताल में एक युवती पड़ी है. वह अपने आप को रांची निवासी सुको कुमारी (22) बताती है. चिकित्सकों के अनुसार व मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है. उसकी स्थिति में सुधार है. किंतु सही पता नहीं बताने के कारण उसके परिजनों से संपर्क नहीं किया सका है.
जानकारी के मुताबिक पिछले सात अक्तूबर को स्थानीय बस स्टैंड के निकट बेहोश पायी गयी थी. उसे कुछ लोगों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया था. चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया गया तथा अब उसकी स्थिति में सुधार है. अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गयी है. किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.