नयी दिल्ली : बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिये भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि कल यहां दूसरे वनडे की जीत से सात मैचों की श्रृंखला रोमांचक बन गयी है.
शुक्ला ने ट्वीट किया, वनडे में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करना. ऐसा लग रहा है जैसे यह बहुत आसान था. शिखर और रोहित ने बेहतरीन शुरुआत दिलायी. विराट ने वास्तव में वीरु का रिकार्ड तोड़ दिया.
उनका और रोहित दोनों के शतक देखना शानदार रहा. इससे श्रृंखला अधिक रोमांचक बन गयी है. भारत ने जयपुर में आस्ट्रेलिया के 359 के स्कोर को पीछे छोड़कर कल यहां सात मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी.