सिंगापुर : रुपया के मुकाबले सिंगापुरी डालर के महंगा होने और फ्लैट-स्क्रीन टीवी पर नया कर लगाए जाने से सिंगापुर आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या मे गिरावट दर्ज की गई है.सिंगापुर के टूरिस्ट गाइडों व ट्रैवेल एजेंटों ने कहा कि छह महीने पहले की तुलना में उनकी आय 80 प्रतिशत तक घट गई है.
स्ट्रेट टाइम्स ने लग्जरी टूर्स एंड ट्रैवेट के निदेशक माइकल ली के हवाले से लिखा है, ‘‘ सिंगापुर की मुद्रा बहुत मजबूत है और रुपया बहुत कमजोर। भारतीय बाजार के लिए हमारी प्रतिस्पर्धी क्षमता काफी घट गई है.’’
ली ने कहा कि एजेंसी की बिक्री में भारतीय बाजार का योगदान घटकर 28 प्रतिशत रह गया है जो पहले 38 प्रतिशत था.उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटक अब यूरोप या थाइलैंड जैसे सस्ते व कम दूरी वाले देशों में जा रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.