याहू मेल ने अपने लुक में बड़ा बदलाव किया है. सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि अब आप याहू मेल में 1 टीबी यानी 1000 जीबी फ्री स्पेस का फायदा उठा सकेंगे. याहू ने अपने मेल के डिजाइन में बदलाव करते हुए नये फीचर पेश किये हैं. नये बदलाव के बाद अब याहू मेल यूजर अपने मेल के बैकग्राउंड को फ्लिकर की तसवीरों से सजा सकेंगे. याहू की मेल में आप जो भी बदलाव अपने पीसी में करेंगे, वही बदलाव आपको अपने मोबाइल पर भी नजर आयेगा.
इसके अलावा याहू की एप्लीकेशन में कई बदलाव किये गये हैं. ये बदलाव विंडो, एंड्रॉयड और आइओएस एप्लीकेशन में किये गये हैं. यूजर याहू मेल में कई थीम लगा सकते हैं. इसी तहर के फीचर जीमेल में दिये गये हैं. याहू के अनुसार 1 टीबी का स्टोरेज एक साधारण यूजर के लिए काफी है.
कंपनी द्वारा दिये गये एक बयान में उसने अपने यूजर्स से कहा था कि वे कभी भी यूजर्स को स्टोरेज की कमी नहीं होने देंगे. इस समय याहू की कमान मरिसा मेयर के हाथों में है. जब जीमेल ने अपने मेल में बदलाव किये थे, तो मरिसा ने जीमेल के डिजाइन को और बेहतर करने के लिए कई सुझाव दिये थे. उसी तरह के कुछ बदलाव याहू मेल में भी किये गये हैं.
गौरतलब है कि वर्तमान में जीमेल में 15 जीबी तक का स्टोरेज-स्पेस मुफ्त में मिलता है. इसलिए इसकी तुलना में याहू का 1 टीबी स्टोरेज-स्पेस काफी अधिक है. इस नयी रीवेंप याहू मेल का लाभ यूएस, यूके, कनाडा, फिलिपींस, मलेशिया, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के यूजरों को मिलेगा. जल्द ही रीवेंप याहू मेल दूसरे देशों के यूजरों को भी मिल जायेगा.