11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी से बनें स्टेनोग्राफर

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) स्टेनोग्राफर के लिए कम्बाइंड ऑल इंडिया ओपन एग्जामिनेशन का आयोजन कर रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर, तैयारी शुरू कर दें.. सरकारी नौकरी हो, तो मन में एक निश्चिंतता रहती है. अगर आपको भी सुकून भरी जिंदगी पसंद है, तो आपके पास भी एक मौका है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन […]

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) स्टेनोग्राफर के लिए कम्बाइंड ऑल इंडिया ओपन एग्जामिनेशन का आयोजन कर रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर, तैयारी शुरू कर दें..

सरकारी नौकरी हो, तो मन में एक निश्चिंतता रहती है. अगर आपको भी सुकून भरी जिंदगी पसंद है, तो आपके पास भी एक मौका है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी (ग्रुप-बी नॉन-गजटेड) व ग्रेड-डी (ग्रुप-सी नॉन-टेक्निकल) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कमीशन कम्बाइंड ऑल इंडिया ओपन एग्जामिनेशन की परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है.

स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी में मंत्रलयों / केंद्र सरकार के विभागों में (खासतौर से दिल्ली में) नियुक्ति दी जायेगी. स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी के तहत ग्रुप ‘एक्स’ को मंत्रलयों / दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्ति मिलेगी और ग्रुप ‘वाइ’ में ऑफिसों / केंद्र सरकार से जुड़े राज्य सरकार व केंद्र शासित प्रदेश के अन्य ऑफिसों में नियुक्ति दी जायेगी.

पद और योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी व डी. आवेदकों की उम्र 1 अगस्त, 2013 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदकों का 12वीं पास होना जरूरी है.

आवेदन फीस
आवेदकों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम आवेदकों को फीस नहीं देनी है.

परीक्षा पद्धति
इसकी लिखित परीक्षा एक ही भाग में होगी. पेपर तीन हिस्सों में आयेगा. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. परीक्षा दो घंटे की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसमें कुल 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे. हर प्रश्न एक अंक का होगा. पार्ट-3 के अलावा दोनों पार्ट अंगरेजी और हिंदी दोनों में होंगे. गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जायेंगे.

पार्ट-1 : पेपर के पार्ट-1 में जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग के प्रश्न होंगे. इसमें 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे.

पार्ट-2 : इसमें जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, 50 अंकों के होंगे.

पार्ट-3 : इसमें इंगलिश लैंग्वेज और कॉम्प्रीहेंशन के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए 100 अंक तय किये गये हैं.

परीक्षा का पाठ्यक्रम व तैयारी
कम्बाइंड ऑल इंडिया ओपन एग्जामिनेशन को स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी व डी एग्जामिनेशन भी कहा जाता है. इसमें लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट दोनों शामिल होता है. लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, इंगलिश लैंग्वेज, कॉम्प्रीहेंशन से संबंधित प्रश्न आते हैं. रीजनिंग की तैयारी के लिए बाजार में उपलब्ध रीजनिंग की विभिन्न किताबों की मदद ली जा सकती है. जनरल अवेयरनेस के लिए छात्र रोज अखबार पढ़ने की आदत डालें. मासिक प्रतियोगी पत्रिकाएं भी सहायक सिद्ध होंगी. इंगलिश लैंग्वेज और कॉम्प्रीहेंशन के लिए 10वीं स्तर की अंगरेजी की किताबें काफी मददगार रहेंगी. इंगलिश ग्रामर की किताब विशेष लाभ देगी.

स्किल टेस्ट : अनिवार्य स्किल टेस्ट लिखित परीक्षा का पड़ाव पार कर चुके अभ्यर्थियों को ही देना है.

स्टेनोग्राफर के लिए : ग्रेड-सी के लिए अंगरेजी और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. ग्रेड-डी के लिए अंगरेजी और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. एक डिक्टेशन के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा. टाइपिंग स्पीड कंप्यूटर पर जांची जायेगी.

मुख्य जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 24 अक्तूबर, 2013 (पार्ट-1 के रजिस्ट्रेशन के लिए), 26 अक्तूबर, 2013 (पार्ट-2 के रजिस्ट्रेशन के लिए).

परीक्षा तिथि : 29 दिसंबर, 2013

विस्तार से जानने के लिए देखें :http://ssc.nic. in/notice/examnotice/Notice%20StenoC&D%202013.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक : http://ssc.online.nic.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें