बोकारो: सेल के निदेशक (परियोजनाएं एवं बिजनेस प्लानिंग) टीएस सुरेश बुधवार को अपराह्न बोकारो पहुंच़े उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अपने बोकारो दौरे के क्रम में श्री सुरेश ने बीएसएल के सीइओ अनुतोश मैत्र से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
श्री सुरेश ने संयंत्र के निर्माणाधीन सीआरएम-3 व अन्य परियोजना साइट- टिप्लर्स, सीएचएसजीपी, हॉट मेटल डीसल्फराइजेशन यूनिट, एचएसएम इत्यादि का अवलोकन कर अधिकारियों से इनकी प्रगति पर जानकारी प्राप्त की.
परियोजना प्रभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक आज : अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक अन्य बैठक में श्री सुरेश ने एचएसएम परियोजना से जुड़े बिन्दुओं की समीक्षा की. 17 अक्टूबर को परियोजना प्रभाग के वरीय अधिकारियों से बैठक करने के बाद बोकारो से विदा होंग़े.