बोकारो: मंगलवार की रात को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिग होम में ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद तीन वर्षीया छोटी की जान बचा ली गयी. छोटी सेंक्रोकिजियल टेराटोमा बीमारी से ग्रसित थी.
अभी आइसीयू में दाखिल है. चिकित्सकों के अनुसार खतरे से बाहर है. धनबाद जिला की लोहपट्टी(महुदा) निवासी फूलचंद महतो अपनी पुत्री को लेकर पिछले छह माह से परेशान थ़े शौच व पेशाब की समस्या से छोटी का पेट फूल गया था़ कृष्णा नर्सिंग होम संचालक जितेंद्र कुमार ने छोटी को डॉ पंकज कुमार कश्यप से दिखाया़ अल्ट्रासाउंड, एमआरआइ, रूटीन जांच, सेरम एफ प्रोटीन जांच के बाद बीमारी का पता चला.
ये थे टीम में शामिल : शिशु रोग विषेशज्ञ डॉ पंकज कुमार कश्यप, शिशु शल्य चिकित्सक डॉ जैनेंद्र कुमार, निश्चेतक डॉ आलोक झा, सजर्न डॉ सीएस प्रसाद, ओटी सहायक नेपाल व रीना कुमारी़.