बोकारो: बीएसएल अधिकारियों के लिए त्योहारों के बीच अब राजनीति का भी मंौसम आ चला है. करवट लेते मौसम, नवरात्र की थकान और दीपावली के स्वागत के बीच आने वाले 15 दिन यानी पूरा एक पखवारा राजनीतिक उठा-पटक के बीच बीतने वाला है.
पहले से ज्यादा रस्साकशी की उम्मीद इसलिए की जा रही है, क्योंकि जूनियर इस बार सीनियर बनने की दावेदारी कर रहे हैं.
इस बीच सीनियर अपनी साख बचाने और जूनियर अपनी बेहतरीन आगाज करने के लिए शायद ही किसी भी दावं खेलने से बचेंगे. ग्रुपबाजी, खेमा बदलना, प्रलोभन और आश्वासन के बीच नामांकन हो चुका है. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है.