वर्ष 2014 के अंत में फ्रांस जा रही ‘ब्लैक स्वान’ की स्टार नताली पोर्टमैन ने कहा है कि उन्हें लॉस एंजिलिस की याद बहुत आएगी.
पोर्टमैन ने कहा ‘‘मुझेयहां रहना बहुत अच्छा लगता है. यह विश्व भर में सबसे रोमांचक स्थलों में से एक है. कला के मामले में यह वास्तव में केंद्र बिन्दु है. लेकिन अब मेरे लिए तो ऐसा मुश्किल है.’’अभिनेत्री ने बताया कि उनके पति के नये काम से वह हैरान लेकिन खुश हैं.