जमशेदपुर: दूरंतो एक्सप्रेस में तत्काल कोटे के 60 बर्थ की कटौती करने की तैयारी की जा रही है. अब यात्री को यह कटौती की गयी टिकट सामान्य कोटे से मिलने वाले टिकट के साथ ही मिलेगी.
हालांकि इससे तत्काल टिकट तुरंत फुल हो जायेगी. तत्काल कोटे से दूरंतो एक्सप्रेस में बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने और यात्रियों को तत्काल शुल्क से बचत के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है, इसके लिए रेलवे बोर्ड के आदेश पर रेलवे सॉफ्टवेयर को अप-टू-डेट करने के लिए संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, ताकि यात्री के लिए बनायी जा रही नयी व्यवस्था को यथाशीघ्र लागू किया जा सकेगा. इससे भाया टाटानगर चलने वाले पुणो हावड़ा दूरंतो, मुंबई हावड़ा दूरंतो दो ट्रेनें के यात्री प्रभावित होंगे.
सामान्य टिकट की डिमांड अधिक
दूरंतो एक्सप्रेस में सामान्य टिकट की डिमांड के मद्देनजर रेल प्रशासन ने तत्काल कोटे से 35-40 फीसदी सीट कम की है और यह कटौती किये जा रहे टिकट को सामान्य टिकट के कोटे में डालने की कार्रवाई यात्रियों की डिमांड के मद्देनजर करने का निर्णय लिया है.