19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली विवाद के बाद मधुकम में मारपीट और फायरिंग, जवान को मारी गोली, मौत

रांची: मधुकम रोड नंबर चार में बुधवार की शाम नाली विवाद को लेकर पहले मारपीट और उसके बाद गोली बारी हुई. फायरिंग में सैप के जवान केश्वर राय की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. इस घटना के बाद मुहल्ले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुहल्ले के लोगों ने […]

रांची: मधुकम रोड नंबर चार में बुधवार की शाम नाली विवाद को लेकर पहले मारपीट और उसके बाद गोली बारी हुई. फायरिंग में सैप के जवान केश्वर राय की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. इस घटना के बाद मुहल्ले में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुहल्ले के लोगों ने रिम्स में भी हंगामा किया. सभी घायलों को रिम्स में भरती कराया गया है. केश्वर राय के पुत्र रवि चंद्र राय की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

तीन माह पूर्व से था विवाद
जानकारी के अनुसार न्यू मधुकम निवासी अभिषेक कुमार और केश्वर राय के परिजनों के बीच कुछ माह से नाली में गोबर बहाने को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच तीन माह पूर्व मारपीट हुई थी. बुधवार को अभिषेक नाली की सफाई करवा रहा था. इसी दौरान केश्वर राय के बेटे के साथ अभिषेक का विवाद हो गया. केश्वर राय के बेटे कीर्ति चंद राय, रवि राय और सरोज राय ने मिल कर कांटे लगे रॉड से अभिषेक को पीटा, जिससे वह घायल हो गया. बाद में दोनों के पक्ष के लोग सुखदेवनगर थाना पहुंचे. थानेदार के वहां मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस ने उन्हें बाद में थाना बुलाया.

अभिषेक का भाई नीरज शिकायत कर जैसे ही छह बजे वापस घर लौटा, रवि राय और अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इसी बीच केश्वर राय भी अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर निकले. इस दौरान अभिषेक के साथ आये युवकों ने केश्वर राय पर फायरिंग कर दी. गोली उनकी पेट में लगी और वे गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केश्वर राय औरंगाबाद में पदस्थापित थे और छुट्टी में घर आये हुए थे. वह यहां अपना इलाज भी करा रहे थे. वह सेना से रिटायर्ड होने के बाद सैप में बहाल हुए थे.

राइफल छीन कर पुलिस को सौंपा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग करनेवाले लोगों ने केश्वर राय को पहले गोली मारी, फिर उनसे राइफल छीन ली. उसके बाद सभी थाना पहुंचे. वहां पुलिस को राइफल सौंप दी. पुलिस ने जांच में पाया कि राइफल से भी दो गोली चली है.

केश्वर राय के पुत्र व पत्नी भी घायल, रिम्स में हंगामा
केश्वर राय की पत्नी ने हत्या का आरोप पड़ोस के छोटू सिन्हा, रितेश विश्वकर्मा, नीरज, चंदन चौधरी, नीरज सहित 45- 50 अज्ञात लोगों पर लगाया है. घटना में केश्वर राय के पुत्र और सेना के जवान रवि राय, कीर्ति राय और पत्नी राजमनी देवी भी घायल हैं. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देने को लेकर हंगामा किया.

सीपी सिंह व अजय नाथ शाहदेव भी पहुंचे रिम्स
सूचना मिलने पर सिटी एसपी मनोज रतन चौथे भी रिम्स पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. विधायक सीपी सिंह और झाविमो नेता अजय नाथ शाहदेव भी रिम्स पहुंचे. सीपी सिंह ने कहा कि यह घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है. पुलिस चाहती, तो घटना को रोका जा सकता था. पूर्व में सूचना मिलने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ न्यू मधुकम
लोगों के अनुसार राइफल छीनने के दौरान ही फायरिंग हुई थी. इस कारण केश्वर राय की मौत हुई है. इधर, सिटी एसपी पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं. प्रशासन की ओर से 200 जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इधर, थानेदार अशोक राम का कहना है कि वह घटना के वक्त थाने में मौजूद नहीं थे. डीएसपी के साथ मीटिंग में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें