शिवहर : जिले में बुधवार की सुबह नमाज अदा के साथ तीन दिवसीय बकरीद पर्व शुरू हुआ. सुबह होते हीं मुसलिम भाइयों ने स्नान कर नये कपड़े पहने. अधिकतर लोग सफेद कपड़े पहने थे. सबों के चेहरे पर एक अलग चमक थी.
बच्चे, जवान व बुढ़े सब के सब समीप के ईदगाह व मसजिद में पहुंचे, जहां पर बकरीद की नमाज अदा की गयी. मौलाना ने नमाजियों को नमाज अदा कराने के साथ हीं बकरीद पर्व मनाने की विधि एवं इस पर्व के महत्व से विस्तार पूर्वक बताया.
बकरीद कुरबानी का त्योहार
जिले के मुसलिम बाहुल्य गांव क्रमश: गरहिया उत्तरवारी टोला, दक्षिण टोला, बसहिया, मेसौढ़ा, अंबा शेख टोली, महुआवा, सुगिया कटसरी, बकटपुर, छतौना, डुमरी व फूलकाहा आदि जगहों पर ईदगाह में मुसलिम भाइयों ने नमाज अदा की. मकसूद आलम ने बताया कि यह कुरबानी का त्योहार है.
यह एक इबादत है. इसलाम में इबादत इंसान की पाक नियत को पूरा करने का नाम है. इस त्योहार को मुसलिम भाइयों ने मजहबी वसूलों की रोशनी में मनाया.
एसडीओ के यहां समारोह
एसडीओ वारिस खां के आवास पर बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह मे डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह, एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी, एसडीसी सुमित कुमार, ज्योति कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कमल नयन, डीपीओ आइसीडीएस मनोज कुमार रजक व जिप के पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हुये.
उधर, लोजपा युवाध्यक्ष मो कमरूजम्मा उर्फ छोटे के आवास पर आयोजित मिलन समारोह में बदरूजम्मा, मौलवी मो अताउल्लाह रहमान, मो आफताब, मो नाजिर व मो मोतिउर्रहमान समेत अन्य लोग शामिल हुये. इधर, जिला मुख्यालय में डॉ मेहंदी हसन के आवास पर मिलने समारोह में कई अधिकारी व गण्यमान्य पहुंचे.
फुलकाहां मुखिया मो मंसूर आलम के यहां मिलन समारोह में मो शमीम समेत अन्य तो रामपुर केशो के मो महबूब आलम के आवास पर मिलन समारोह में मो मगफूर आलम समेत अन्य लोग शामिल हुए. खोट्ठा मुखिया मो नेहाल के आवास पर तो राजद नेता तकी आलम के आवास पर भी बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विधायक मो सरफुद्दीन के आवास पर आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग पहुंचे थे.
इस दौरान पूर्व विधायक ठाकुर राणा रत्नाकर, समाजसेवी विजय सिंह, जदयू नेता दिग्विजय सिंह, उमाशंकर शाही, रूपेश कुमार सिंह, हरिवंश सिंह, नागेंद्र कुवंर, जगदीश राय, विजय विकास व राजद नेता अलख कुमार सिंह ने मुसलिम भाइयों को बकरीद की मुबारकवाद दी.