हजारीबाग : दशहरा और बकरीद को लेकर ड्यूटी पर आये सैफ के जवान रमेश कुमार सिंह (पिता रामाकांत सिंह) ने अन्नदा स्कूल में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार रात करीब 8.45 बजे की है.
रमेश रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित कुमार बाग रोड (कांके ब्लॉक चौक के पास) का रहनेवाला था. पोस्टमार्टम के बाद शव को रांची भेज दिया गया. रमेश ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है. अन्य जवानों के अनुसार, उसकी इसी साल शादी तय हुई थी.
गले में मारी गोली
रमेश दशहरा और बकरीद को लेकर 50 प्रशिक्षु जवानों के साथ हजारीबाग आया था. सभी अन्नदा स्कूल में ठहरे थे. बुधवार को सभी जवान खाना खाने के बाद सो गये. हवलदार प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस को बताया : रात करीब 8.45 बजे गोली की आवाज सुनी गयी.
देखा कि रमेश कुमार सिंह (नंबर 547) खून से लथपथ पड़ा हुआ है. गले में गोली लगने का निशान था. उसकी इनसास राइफल बगल में पड़ी हुई थी. इसके बाद भोला कुमार सिंह (नंबर 562) व अन्य जवान टेंपो से उसे लेकर सदर अस्पताल गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दी गयी अंतिम सलामी
पुलिस केंद्र में रमेश कुमार सिंह को एसपी मनोज कौशिक,सीसीआर डीएसपी रत्नेश्वर ठाकुर, मेजर राजेंद्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व जवानों ने सलामी दी. इसके बाद रमेश कुमार के शव को उसके पैतृक गांव रांची स्थित कांके के लिए भेज दिया गया.