20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन-चैन की दुआ मांगी

नमाज अदा की गयी, बकरीद मनी भंडरा–लोहरदगा : जिले में बकरीद का त्योहार सौहार्द, शांति एवं भाईचारे के बीच संपन्न हो गया. त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. खास कर बच्चों में. बकरीद के मौके पर शहरी क्षेत्र के ईद–उल अजहा की पहली जमात कुरैशी मुहल्ला मसजिद और मदरसा दीनिया रसीदिया में सुबह […]

नमाज अदा की गयी, बकरीद मनी

भंडरालोहरदगा : जिले में बकरीद का त्योहार सौहार्द, शांति एवं भाईचारे के बीच संपन्न हो गया. त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. खास कर बच्चों में. बकरीद के मौके पर शहरी क्षेत्र के ईदउल अजहा की पहली जमात कुरैशी मुहल्ला मसजिद और मदरसा दीनिया रसीदिया में सुबह 7.15 बजे अदा की गयी.

दूसरी जमात शहर के मोती मसजिद, पावरगंज मसजिद, मसजिदे आला हजरत, बंगले वाली मसजिद, पावरगंज मसजिद, अहसनी मसजिद, मसजिद ताजुर मोमिनीन समेत अन्य मसजिदों में प्रात: 7.45 बजे अदा की गयी.

उक्त तमाम मसजिदों में वहां के इमाम इमामत ने कराया. ईदउल अजहा की तीसरी जमात ईदगाह मैदान में प्रात: 8 बजे अदा की गयी. यहां जामा मसजिद लोहरदगा के इमाम मौलाना कारी शमीम रिजवी ने इमामत कराया. आखिरी जमात प्रात: 8.45 बजे जामा मसजिद और न्यू रोड स्थित बेलाल मसजिद में अदा की गयी.

जामा मसजिद में बाबा दुखनशाह मदरसा के नाजिम मौलाना मकबूल साहब ने इमामत कराया. ईदउल अजहा के नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एकदूसरे का गलेमिल कर बकरीद की बधाई दी. साथ ही घरों में दावतों का दौर शुरू हो गया. लोगों ने देर शाम तक एक दूसरे के घरों में जाकर सेवइयां का लुप्त उठाया. इधर बकरीद त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

सुरक्षा को लेकर ईदगाह मैदान में एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, बीडीओ राहुल वर्मा, सीओ महेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी थी.

कुरबानी का पर्व है बकरीद : त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला त्योहार बकरीद का नमाज भंडरा प्रखंड के सभी मसजिदों में पढ़ा गया. बकरीद के अवसर पर मुसलिम भाइयों द्वारा खस्सी एवं भेंड़ो की कुरबानी दी गयी. एकदूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दिये. नमाज के साथ ही अमन, चैन एवं सदभावना की दुआ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें