नमाज अदा की गयी, बकरीद मनी
भंडरा–लोहरदगा : जिले में बकरीद का त्योहार सौहार्द, शांति एवं भाईचारे के बीच संपन्न हो गया. त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. खास कर बच्चों में. बकरीद के मौके पर शहरी क्षेत्र के ईद–उल अजहा की पहली जमात कुरैशी मुहल्ला मसजिद और मदरसा दीनिया रसीदिया में सुबह 7.15 बजे अदा की गयी.
दूसरी जमात शहर के मोती मसजिद, पावरगंज मसजिद, मसजिदे आला हजरत, बंगले वाली मसजिद, पावरगंज मसजिद, अहसनी मसजिद, मसजिद ताजुर मोमिनीन समेत अन्य मसजिदों में प्रात: 7.45 बजे अदा की गयी.
उक्त तमाम मसजिदों में वहां के इमाम इमामत ने कराया. ईद–उल अजहा की तीसरी जमात ईदगाह मैदान में प्रात: 8 बजे अदा की गयी. यहां जामा मसजिद लोहरदगा के इमाम मौलाना कारी शमीम रिजवी ने इमामत कराया. आखिरी जमात प्रात: 8.45 बजे जामा मसजिद और न्यू रोड स्थित बेलाल मसजिद में अदा की गयी.
जामा मसजिद में बाबा दुखनशाह मदरसा के नाजिम मौलाना मकबूल साहब ने इमामत कराया. ईद–उल अजहा के नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक–दूसरे का गले–मिल कर बकरीद की बधाई दी. साथ ही घरों में दावतों का दौर शुरू हो गया. लोगों ने देर शाम तक एक दूसरे के घरों में जाकर सेवइयां का लुप्त उठाया. इधर बकरीद त्योहार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
सुरक्षा को लेकर ईदगाह मैदान में एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, बीडीओ राहुल वर्मा, सीओ महेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी थी.
कुरबानी का पर्व है बकरीद : त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला त्योहार बकरीद का नमाज भंडरा प्रखंड के सभी मसजिदों में पढ़ा गया. बकरीद के अवसर पर मुसलिम भाइयों द्वारा खस्सी एवं भेंड़ो की कुरबानी दी गयी. एक–दूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दिये. नमाज के साथ ही अमन, चैन एवं सदभावना की दुआ की गयी.