12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान पीड़ितों को मिली आर्थिक मदद

उपायुक्त हर्ष मंगला कठलिया गांव पहुंचे, सहायता राशि का किया वितरण दलाही : मसलिया के कठलिया गांव में रविवार को आये चक्रवातीय तूफान से हुई क्षति के मामले में 26 परिवारों को उपायुक्त हर्ष मंगला की उपस्थिति में अंचलाधिकारी अरबिंद कुमार ओझा ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे का वितरण किया. 26 प्रभावित परिवारों में […]

उपायुक्त हर्ष मंगला कठलिया गांव पहुंचे, सहायता राशि का किया वितरण

दलाही : मसलिया के कठलिया गांव में रविवार को आये चक्रवातीय तूफान से हुई क्षति के मामले में 26 परिवारों को उपायुक्त हर्ष मंगला की उपस्थिति में अंचलाधिकारी अरबिंद कुमार ओझा ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे का वितरण किया.

26 प्रभावित परिवारों में से 25 परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से तुरत 19-19 सौ रुपये का भुगतान किया गया. वहीं एक परिवार को उनके घर में हुई अत्यधिक क्षति को देखते हुए 32 सौ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये.

इससे पूर्व डीसी हर्ष मंगला ने पूरा गांव घूमकर एकएक परिवारों से मिलकर क्षति का आकलन किया और सरकारी प्रावधानों के अनुरूप मदद दिलाने की बात कही. गांव में विधवा महिला कौशल्या देवी के घर उजड़ जाने के मामले में डीसी ने अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने भी कौशल्या देवी को अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. श्री सिंह ने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप राहत सामग्री का वितरण नहीं हुआ है. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार से बातचीत की है.

श्री सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास होगा. इधर अंचलाधिकारी श्री ओझा ने कहा कि अभी प्रभावित परिवारों को जो राशि दी गयी है, वह पहली किस्त है.

उपायुक्त की स्वीकृति मिलने के बाकी का भुगतान भी कर दिया जायेगा. सहायता राशि वितरण के दौरान डीआरडीए निदेशक, उप समाहर्ता, अंचल निरीक्षक शिशिर चक्रवर्ती, विधायक प्रतिनिधि शिव कुमार बास्की, प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मिस्त्री, जयदेव दत्ता, संतौष माल, नीलू ठाकुर, अजय नंदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें