रामगढ़ : झामुमो केंद्रीय समिति के दिशा –निर्देश पर झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर 21 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में झामुमो द्वारा धरना दिया जायेगा.
इसे लेकर बुधवार को झामुमो के जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के बताया कि पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने व किसानों को तत्काल सहयोग व सहायता प्रदान करने की मांग के अलावा स्थानीय जनता की परेशानियों को लेकर रामगढ़ समाहरणालय परिसर में 21 अक्तूबर को झामुमो जिला समिति के तत्वावधान में धरना दिया जायेगा.
धरने में जिला भर से झामुमो कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल होंगे. श्री किस्कू ने बताया कि धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा जायेगा. बैठक का संचालन महेश ठाकुर ने किया.
बैठक में झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा, महेंद्र मुंडा, बिरसा हांसदा, गोरंग राय, हरलाल बेदिया, कुंवर महतो, नारायण रविदास, जगन्नाथ महतो, राजेंद्र महतो, दिनेश बेदिया, पाहन मोगा बेदिया, मुरलीधर कोठारी, हेमलाल महतो, तीर्थनाथ महतो आदि उपस्थित थे.