13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदा से अमन-शांति की दुआ मांगी

किशनगंज: जिले में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. शहर स्थित मुख्य रूप से अंजुमन इसलामिया ईदगाह, करबला, खगड़ा ईदगाह, कदम रसूल ईदगाह में ईद-उल-अजहा का नमाज अदा की. बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने ईदगाह में खुदा से जिले में अमन-शांति व खुशहाली की दुआ मांगी. शहर के विभिन्न ईदगाहों व […]

किशनगंज: जिले में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. शहर स्थित मुख्य रूप से अंजुमन इसलामिया ईदगाह, करबला, खगड़ा ईदगाह, कदम रसूल ईदगाह में ईद-उल-अजहा का नमाज अदा की. बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने ईदगाह में खुदा से जिले में अमन-शांति व खुशहाली की दुआ मांगी. शहर के विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में नमाज का सिलसिला सात बजे सुबह से ही शुरू हो गया था. ये सिलसिला दस बजे तक चलता रहा. इस बीच हर ओर अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा नजर आ रहा था. अंजुमन इसलामिया ईदगाह में मुख्य काजी ने नमाज की महत्ता समझायी और कहा कि कुरबानी पाक नियत व दिल से करनी चाहिए. साथ ही बुराईयों की कुरबानी करें.

त्योहार के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है. ऐसे में सुरक्षा और आपसी समरसता को बरकरार रखने के साथ त्योहारों को सकुशल सपंन्न कराने तक शहर के चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. वहीं अहले सुबह से ही बकरीद की नमाज अदा करने के लिए अकीदतमंदों ने ईदगाह की ओर प्रस्थान कर अपनी जगह सुरक्षित करने समय से पहले ईदगाह पहुंच गये. खासकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. उधर दिघलबैंक, बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागछ, पोठिया, ठाकुरगंज प्रखंड में अकीदतमंदों ने बकरीद की नमाज अदा की. इसके बाद अपने-अपने घरों में कुरबानी की रस्म अदा की गयी. सभी प्रखंडों से शांतिपूर्वक ईद-उल-अजहा मनाये की खबर है.

पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद- उल अहजा (बकरीद) बुधवार को नमाज और कुरबानी के बाद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बुधवार दिन भर त्योहार को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया. पौआखाली, जियापोखर, सुखानी थानाक्षेत्र के सरायकुड़ी, भौलमारा, दग्दूभीट्टा, कर्राटोली, डुमरिया, कादोगांव, साबोडांगी, बरचौंदी, खारूदह, कद्दूभीट्ठा, बंदरझूला, मालीनगांव के अलावा दर्जनों स्थानों के ईदगाहों में लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की और अल्लाह के नाम पर कुरबानी दी. इधर विभिन्न ईदगाहों, करबला, मैदानों में नमाजियों के सुरक्षा इंतजाम में पुलिस बल से लेकर पदाधिकारी और दंडाधिकारी नियुक्त किये गये थे. पौआखाली में करबला मैदान में नमाजियों की अच्छी खासी तादाद नजर आर रही थी. नमाजियों में बच्चे से लेकर बूढ़े तक शामिल थे. सुरक्षा इंतजाम में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गुरु प्रसाद मंडल व थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, कोचाधामन थाना क्षेत्र के चारों तरफ बकरीद की धूम मची रही. ईदगाहों में बूढ़े बच्चों के साथ-साथ युवाओं को भी नये कपड़ों में एक दूसरे के साथ गले मिलते देखा गया. बताते चलें कि कोचाधामन का सबसे बड़ा मजमा सुंदरबाड़ी सोंथा ईदगाह में दूसरा स्थान अलता ईदगाह है जो बक्फ बोर्ड की देख-रेख में संचालित किया जाता है. इसमें लगभग दस गांवों के लोग ईद व बकरीद की नमाज अता करने आते हैं. अलता ईदगाह में बक्फ बोर्ड के हाफिज द्वारा उपस्थित लोगों को हुजूर इब्राहिम के त्याग की बात बतायी गयी. अलता के अलावा रसूलगंज, कन्हैयाबाड़ी, परिहालपुर, बगलबाड़ी, नौरंगा, ईदगाह में ईद उल जोहा बकरीद की नमाज अदा की गयी.

पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, सुबह से ही लोग बकरीद को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. पोठिया प्रखंड क्षेत्र के पोठिया, चनामना, बुधरा, रमनिया पोखर, साड़ोगारा, नौकट्टा, निमलागांव आदि जगहों पर शांति पूर्वक माहौल में बकरीद मनायी गयी. बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के साथ गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखा. बकरीद को लेकर सुबह से ही लोगों ने मोबाइल पर अपने-अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को मुबारकवाद दी. बकरीद के मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय उपाध्याय, प्रखंड अध्यक्ष वीर सिंह, डूबानोची मुखिया प्रतिनिधि मो इमरान ने प्रखंड वासियों को बधाई दी है.

छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम समुदाय के लोगों ने बकरीद बड़े ही धूमधाम व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया. सुबह से ही बकरीद को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों में खुशी देखी गयी. नमाज अदा करने के बाद सबों ने एक दूसरे के साथ गले मिल कर खुशी का इजहार किया. उसके बाद सब लोग खुशी-खुशी घर लौट गये और कुरबानी अदा की. पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामलबाड़ी, पहाड़कट्टा, अर्राबाड़ी, छत्तरगाछ, डांगीबस्ती, गलगलिया पुल, गौरीहाट, तैयबपुर, चिचुआबाड़ी, सोनापुर, नवीनगर फुलबाड़ी आदि स्थानों पर ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण माहौल में मनायी गयी. पुलिस प्रशासन को भी चुस्त-दुरुस्त देखा गया. बकरीद के मौके पर बुढ़नई मुखिया मीर पाशा इमाम, मुखिया सलमान, मुखिया मुकुल सिंह तथा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया रोबिन शर्मा आदि ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों को मुबारकवाद दी है. स्थानीय विधायक डॉ मो जावेद आजाद ने भी पूरे जिले वासियों को बकरीद के मौके पर बधाई दी है.

दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, फजर्, त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद काफी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की गयी.

कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में मुसलिम धर्मावलंबियों ने बुधवार अहले सुबह अकीदत के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की.

गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार, हर्षोल्लास के साथ ईद -उल- अजहा की नमाज ठीका टोली ईदगाह भातगांव इदगाह में अदा की गयी. नमाज पढ़ने के बाद मीनारा जामा मसजिद के सेक्रेटरी हफीजुर्रहमान ने ईद-उल-अजहा की अहमियत पर प्रकाश डाला. वहीं नेमुगुड़ी, नेगड़ा डुबा, गुली गाड़ा के मसजिदों में भी नमाज अदा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें