नयी दिल्ली: जापान की इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पैनासोनिक ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एंड्रायड आधारित हैंडसेट उतारा है. इस हैंडसेट का दाम 7,990 रुपये है.पैनासोनिक द्वारा पेश नए स्मार्टफोन टी 31 एंड्रायड जेली बीन आपरेटिंग प्रणाली पर चलता है. इसमें 4 इंच की डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन तथा ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है.
पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने बयान में कहा, ‘‘अपनी इस ताजा पेशकश के जरिये हम महानगरों से अलग हटकर दूसरी और तीसरे श्रेणी के उपभोक्ताओं तक जाना चाहते हैं. हमारा इरादा भारतीय ग्राहकों को एक शानदार मोबाइल अनुभव प्रदान करने का है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.