भागलपुर: आरोग्य भारती की ओर से 18 अक्तूबर (शरद पूर्णिमा) को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित श्री भजनाश्रम विद्यालय में दमा की नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. मंगलवार को आरोग्य भारती की एक बैठक मिश्र आयुर्वेद भवन में हुई.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र ने कहा कि निरोगी व स्वस्थ समाज ही आरोग्य भारती का संकल्प है.
इसे साकार करने के लिए सभी कार्यकर्ता कृत संकल्प हैं. आरोग्य भारती की ओर से दमा की दवा का नि:शुल्क वितरण अभियान की सराहना करते हुए संरक्षक डॉ लक्ष्मी कांत सहाय ने इस कल्याणकारी कार्य से अधिक से अधिक पीड़ित लाभान्वित हो सकें, इसके लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की है.