14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनिवासन ने कहा मैं बहुत ईमानदार व्यक्ति हूं

नयी दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद कई बार बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की ईमानदारी पर सवाल उठाये गये हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह ‘बहुत ईमानदार’ व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग विवाद के दौरान उन्हें बिना कारण गलत तरह से निशाना बनाया गया था.श्रीनिवासन को हाल में उच्चतम न्यायालय द्वारा बीसीसीआई […]

नयी दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद कई बार बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की ईमानदारी पर सवाल उठाये गये हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह ‘बहुत ईमानदार’ व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग विवाद के दौरान उन्हें बिना कारण गलत तरह से निशाना बनाया गया था.श्रीनिवासन को हाल में उच्चतम न्यायालय द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिये हरी झंडी दी गयी थी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी कारण मीडिया ने निशाना बनाया.

तमिलनाडु के इस शक्तिशाली अधिकारी ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बहुत ईमानदार व्यक्ति हूं. और मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों में मेरा व्यक्तित्व सभी ने देखा है. ’’ यह पूछने पर कि जब उच्चतम न्यायालय ने उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी की अनुमति दी तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी, श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश था. जो लोग मुझे लंबे समय से जानते है, उन्हें मेरी बात पर पूरा भरोसा है. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो हमेशा आगे क्या करना है, उस पर ध्यान रखता हूं. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ भी मनमुटाव को याद नहीं रखता. मेरे अंदर ऐसा चीज नहीं है. मैं ऐसा ही हूं. जो लोग मुझे जानते हैं वे इस बात से सहमत होंगे. मैं बीती बात भुलाकर आगे बढ़ता हूं. अगर कुछ हुआ, कोई बात नहीं, चलो इससे निपटता हूं, फिर मैं वापसी करता और आगे बढ़ता हूं.’’

श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया और फिर मैं अपने पद से अलग हट गया था. फिर बीसीसीआई की कार्यकारी समिति ने एक बैठक में (जिसमें मैंने हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि मैं पद से अलग हो गया था) इस जांच आयोग का गठन किया. लेकिन इसे ऐसा दर्शाया गया कि जैसे मैंने ही इस पैनल को नियुक्त किया हो. मैंने ऐसा नहीं किया था..इसलिये मुङो इसका दोषी कैसे ठहराया जा सकता है? ’’उन्हें उन लोगों से कोई शिकायत नहीं है जो इस मुश्किल दौर में उनके खिलाफ बोले. उन्होंने कहा, ‘‘मैं तानाशाह नहीं हूं. मैं विवादों में नहीं पड़ना चाहता. मेरे पास काम है और मैं अपना काम करुंगा. मैं महसूस करता हूं कि यह पद स्थायी नहीं है. यह मेरी रोजी रोटी नहीं है, बल्कि यह मानद पद है. ’’

आईपीएल से लेकर अब तक अनिश्चित दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बारे में बीसीसीआई को फैसला करने में इतनी देर क्यों लग रही है तो श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘इसका एक कारण यह है कि हमें लगता कि हमें अपने सत्र के दौरान भारत में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहिए तथा घरेलू और विदेशी दौरों के बीच में एक संतुलन होना चाहिए. और हमें लगा कि इस साल भारत में काफी कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हुआ है और इसलिये हमें इसकी पूर्ति करनी थी और हमने वेस्टइंडीज को आमंत्रित किया. यह कठिन प्रक्रिया थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें