जगह–जगह हुआ रावण दहन कार्यक्रम
रामगढ़ : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है रावण दहन कार्यक्रम. इस कार्यक्रम के माध्यम से जन–जन में संदेश पहुंचता है कि अच्छाई की जीत निश्चित है. परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही.
वे बाजार टांड़ स्थित सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति के तत्वावधान में आयोजित रावण दहन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने मन के अंदर के रावण को समाप्त करने की जरूरत है. उन्होंने सभी को दशहरा की बधाई दी.
संचालन समिति सचिव महावीर अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र महतो ने किया. मौके एसडीओ दिलेश्वर महतो एसडीपीओ अशोक कुमार, समिति अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी, मनोज कुमार महतो, विमल बुधिया, राजेश गोयनका, पिंकू चौधरी, गंगा भगत, रवींद्र सिंह, दिनेश शर्मा, सुनील कोटेचा, इंद्रपाल सिंह सैनी, जयप्रकाश अग्रवाल, गुल्लू, कि शोर कुमार, राकेश गुप्ता, जप्पू मित्तल, गोपाल राम, करमजीत सिंह जग्गी, मुमताज अंसारी, अनुज अग्रवाल, अमित सिन्हा, प्रवीण अग्रवाल, मुन्ना प्रसाद, बलराम साहू, रणधीर गुप्ता, मनीष गोयल, पंकज वर्णवाल आदि उपस्थित थे.