17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समुद्री तटों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

पणजी : गोवा पर्यटन विभाग ने राज्य के लोकप्रिय समुद्री तटों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए वहां मध्यरात्रि तक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है. राज्य के पयर्टन मंत्री दिलीप पारलेकर की अध्यक्षता में कल हुई पर्यटन सुरक्षा समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. पारलेकर ने कहा कि […]

पणजी : गोवा पर्यटन विभाग ने राज्य के लोकप्रिय समुद्री तटों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए वहां मध्यरात्रि तक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है. राज्य के पयर्टन मंत्री दिलीप पारलेकर की अध्यक्षता में कल हुई पर्यटन सुरक्षा समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया.

पारलेकर ने कहा कि लोकप्रिय समुद्री तटों पर मध्यरात्रि तक पुलिस को तैनात करके सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. जवानों की कमी से जूझ रहे पर्यटन सुरक्षा बल के अलावा समुद्री तटों पर भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि आईआरबी को अपेक्षाकृत कम लोकप्रिय समुद्री तटों पर 10 बजे तक तैनात किया जाएगा. बैठक में पर्यटन सुरक्षा बल को मजबूत करने का निर्णय लिया गया जिसके पास इस समय 75 जवान हैं. पारलेकर ने कहा, बल को मजबूत करने के लिए इसमें 125 अतिरिक्त जवानों की भर्ती की जाएगी. राज्य में पर्यटन सीजन की शुरुआत के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए यह बैठक की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें