नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज का शुद्ध लाभ जुलाई सितंबर की तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढा जबकि वह एक तिमाही में 1,00,000 करोड रुपये से अधिक का कारोबार करने वाली पहली कंपनी बन गई है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि जुलाई सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 5490 करोड़ रुपये हो गया जो साल भर पहले ही तिमाही में 5409 करोड़ रुपये था. इस दौरान कारोबार या बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 1 06 523 करोड़ रहा.
वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का मुनाफा 9.4 प्रतिशत बढ़कर 10,842 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा है कि यह परिणाम, उतार चढाव तथा अनिश्चितता की अवधि में हमारे कारोबारी माडल लचीलेपन को दर्शाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.