मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर के मुताबिक प्रभु देवा सख्त तरीके से काम कराने वाले फिल्मकार हैं और उन्होंने फिल्म ‘राजकुमार’ के डांस और एक्शन दृश्यों के लिए शाहिद से घंटों रिहर्सल कराई.
शाहिद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक प्रभु देवा ने मुझसे डांस नहीं कराया था और निर्देशन नहीं किया था, तब तक मैं खुद को बहुत काबिल डांसर समझता था. लेकिन जब उन्होंने मेरी सेहत कुछ नासाज होने के बावजूद घंटों तक रिहर्सल कराया तो मैं बुरी तरह थककर चूर हो गया. मुङो पता चला कि उनकी फिल्मों में एक्शन करना और डांस करना कितना थकाने वाला होता है. उनके साथ काम करते हुए मेरा पूरा शरीर टूट गया.’’ शाहिद कपूर ने छोटे पर्दे के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के सेट पर फिल्म के गीत ‘गंदी बात’ को लांच किया.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु देवा बहुत होनहार शख्स हैं और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.’’ प्रभु देवा की ‘वांटेड’ और ‘राउड़ी राठौड़’ जैसी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है वहीं शाहिद को पिछले कुछ समय से एक अदद हिट फिल्म का इंतजार है.