12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्रालय ने 1,000 करोड़ रुपये सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने जनवरी से जुलाई के बीच कम-से-कम 1,000 करोड़ रुपये की उत्पाद एवं सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है.वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आर्थिक खुफिया विभाग ने उक्त अवधि में सीमा शुल्क चोरी के 229 तथा उत्पाद शुल्क के 255 मामलों का पता लगाया. उत्पाद शुल्क के […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने जनवरी से जुलाई के बीच कम-से-कम 1,000 करोड़ रुपये की उत्पाद एवं सीमा शुल्क चोरी का पता लगाया है.वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आर्थिक खुफिया विभाग ने उक्त अवधि में सीमा शुल्क चोरी के 229 तथा उत्पाद शुल्क के 255 मामलों का पता लगाया. उत्पाद शुल्क के मामले में 982 करोड़ रुपये की चोरी का पता लगाया गया जबकि कम-से-कम 100 करोड़ रुपये सीमा शुल्क चोरी के हैं.

उसने कहा कि सीमा शुल्क चोरी मामलों की जांच से यह पता चलता है कि धोखाधड़ी करने वालों ने आयातित वस्तुओं के बारे में जानकारी नहीं दी और कुछ मामलों में उसे कम मूल्य का बताया.इसके अलावा जनवरी से जुलाई के दौरान सेवा कर चोरी के 569 मामलों का पता लगाया गया. इस मामले में कुल 589.40 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया गया. मंत्रालय ने 2013-14 में अप्रत्यक्ष कर :सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क तथा सेवा कर: संग्रह 5.65 लाख करोड़ रुपये रहने का लक्ष्य रखा है जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4.73 लाख करोड़ रुपये था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें