पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना शहर स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों के दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया.
मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में पटना दशहरा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह का दीप प्रज्जवलित कर तथा बैलून उडाकर उद्घाटन किया और दशहरा पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी जिसके बाद मेघनाद, कुंभकरण एवं रावण के पुतलों का दहन किया गया. इस अवसर पर पटना के कालीदास रंगालय के राम, लक्ष्मण एवं हनुमान के साथ वानरों की टोली ने लंका दहन किया. लक्ष्मण ने मेघनाद का दहन किया तथा राम ने कुंभकरण एवं रावण का दहन किया.
इस अवसर पर गांधी मैदान में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. चक्रवात फैलिन के कारण जारी बारिश के कारण इस बार गांधी मदान में लोगों की उपस्थिति पूर्व की तुलना में काफी कम दिखी.