17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘फैलिन’ से अपेक्षाकृत कम नुकसान होने से लोगों को राहत

गोपालपुर : भयावह तूफान और तेज बारिश के पूर्वानुमान के बाद स्थानीय लोगों को आज राहत मिली क्योंकि चक्रवाती तूफान ‘फैलिन’ ने जान-माल को उतना ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है जिसकी आशंका जताई गयी थी. समुद्र तट पर खानपान की दुकान चलाने वाले हरीश चंद्र पात्र ने कहा, ‘‘हमने सोचा था कि आज सुबह तक […]

गोपालपुर : भयावह तूफान और तेज बारिश के पूर्वानुमान के बाद स्थानीय लोगों को आज राहत मिली क्योंकि चक्रवाती तूफान ‘फैलिन’ ने जान-माल को उतना ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है जिसकी आशंका जताई गयी थी.

समुद्र तट पर खानपान की दुकान चलाने वाले हरीश चंद्र पात्र ने कहा, ‘‘हमने सोचा था कि आज सुबह तक कुछ नहीं बचेगा और हमें नये सिरे से अपनी आजीविका शुरु करनी होगी. लेकिन मुङो लगता है कि तूफान ने जान-माल को उतना नुकसान नहीं पहुंचाया.’’ कुछ पेड़ों और बिजली के खंभे गिरने के अलावा आज सुबह और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. कल रात इलाके में 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.

बिजली के खंबे गिरने के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई और संचार के साधन भी प्रभावित हुये. राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के दल रास्तों को साफ करने और तूफान के बाद हुए नुकसान का आकलन करने इलाके में पहुंच गये हैं.

सुबह से आसपास के इलाकों से लोग तूफान से हुए नुकसान की एक झलक पाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. गोपालपुर के पास बरहमपुर के रहने वाले और मुंबई में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकाश जेना ने कहा, ‘‘मैंने तूफान के बारे में काफी कुछ सुना था और मैं खासतौर पर यह देखने आया कि ‘फैलिन’ कैसा है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें