17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 रुपये में देखें मौत का तमाशा!

बोकारो: सेक्टर नौ मेले में लोगों का आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं बना हुआ है. इसमें सात कलाकार प्रवेश कर लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हैं कि यह कैसे मौत का कुआं है. यह तमाशा देखने के लिए लोगों को सिर्फ तीस रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. स्टंट करने वाले युवाओं की […]

बोकारो: सेक्टर नौ मेले में लोगों का आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं बना हुआ है. इसमें सात कलाकार प्रवेश कर लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हैं कि यह कैसे मौत का कुआं है. यह तमाशा देखने के लिए लोगों को सिर्फ तीस रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. स्टंट करने वाले युवाओं की उम्र भी 16 से तीस वर्ष के बीच है. इनके चेहरे पर किसी तरह का भय है.

स्टंट करना अब आदत बन गयी : कुआं में मो आमीर, मो हसनैन, मो रिजवान मारुति चलाते हैं, जबकि मोटर साइकिल चलाने वाले विपिन सिंह, मो शमशाद, मो बबलू व मो राज हैं. इन्होंने बताया : पहले स्टंट इनका शौक था.

कोई रोजगार नहीं मिला, तो स्टंट को ही पेशा बना लिया. वर्षो पहले शो करने से पहले खुद को पूरी तरह मजबूत करते थे, अब तो आदत सी बन गयी है. गरीबी, तंगहाली ने पढ़ाई नहीं करने दी. अब सोचता हूं कि घर के किसी सदस्य को स्टंट नहीं करने दूंगा. कोई दूसरा काम मिला, तो इस पेशे से तोबा कर लूंगा. यहां छोटे कलाकार खुद बड़े कलाकार को ही गुरु मान लेता है, फिर शुरू होता है नयी पीढ़ी का नया सफर.

ये हैं स्टंट बाज : मो आमीर (32 वर्ष, वर्धमान-बंगाल), मो हसनैन (33 वर्ष, सिसई-रांची), मो रिजवान (30 वर्ष, सीतापूर-यूपी), विपिन सिंह (22 वर्ष, रजाैली-बिहार), मो शमशाद (16 वर्ष, सीतापुर-यूपी), मो बबलू (20 वर्ष, रानीगंज-बंगाल), मो राज (20 वर्ष, नियामतपुर-बंगाल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें