भागलपुर: केंद्र सरकारी की महत्वाकांक्षी योजना मेगा फूड पार्क अब भागलपुर में ही रहेगा. इसे केंद्र सरकार ने दो माह का एक्सटेंशन दे दिया है. इस दो माह के अंदर राज्य सरकार को फूड पार्क के लिए नये सिरे से भूमि तलाश करनी होगी. यही नहीं इसके लिए फूड पार्क बनाने वाली कंपनी केवेंटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी अपने स्तर से जमीन खरीद सकता है.
यह जानकारी सांसद शाहनवाज हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री शरद पवार से मुलाकात की थी. यही नहीं राज्य सरकार ने भी इस संबंध में उन्हें पत्र दिया था. विदित हो कि पूर्व में मेगा फूड पार्क के लिए कहलगांव में बियाडा द्वारा भूमि उपलब्ध कराया गया था, लेकिन वहां के किसान भूमि पर कब्जा नहीं दे रहे थे. लंबा समय बीतने के कारण केंद्र इस योजना को यहां से कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने को कह रही थी. सांसद श्री हुसैन ने कहा कि अब एक्सटेंशन मिलने से यह योजना भागलपुर में ही रहेगी, इसकी उन्हें उम्मीद है. इस योजना से जिला के किसान सबसे अधिक लाभान्वित होंगे.
हुंकार रैली की तैयारी पूरी
सांसद ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में होने वाली हुंकार की रैली के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला से कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए दो ट्रेन बुक की गयी है. एक ट्रेन नवगछिया से व दूसरी पीरपैंती से रवाना होगी. उन्होंने बताया कि रैली के लिए जिला के तीनों भाजपा विधायक व वह स्वयं लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं और लोगों से इसमें शामिल होने की अपील कर रहे हैं.
दशहरा व बकरीद की बधाई
शनिवार को सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों व पूजा पंडालों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को दशहरा व बकरीद की बधाई देते हुए सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने का संदेश दिया. उन्होंने नाथनगर क्षेत्र के रन्नूचक, भवनाथपुर, मनोहरपुर व सबौर के अलावा लैलख, ममलखा सहित शहर में बने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और लोगों को बधाई दी.