11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विभाग अलर्ट, छुट्टियां रद्द

मुजफ्फरपुर: रविवार दोपहर तक सूबे में चक्रवाती तूफान के प्रवेश की आशंका को लेकर दोनों ग्रिड को अलर्ट कर दिया गया है. ग्रिड में हाई वोल्टेज नहीं हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. पूजा के दौरान ब्लैक आउट की स्थिति नहीं आये, इससे निबटने के लिए हर स्तर पर तैयारी […]

मुजफ्फरपुर: रविवार दोपहर तक सूबे में चक्रवाती तूफान के प्रवेश की आशंका को लेकर दोनों ग्रिड को अलर्ट कर दिया गया है. ग्रिड में हाई वोल्टेज नहीं हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. पूजा के दौरान ब्लैक आउट की स्थिति नहीं आये, इससे निबटने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. पावर स्टेशन में सहायक अभियंताओं की मॉनीटरिंग में क्यूआरटी टीम को मुस्तैद किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, सभी पावर स्टेशन में पांच कर्मियों की टीम 24 घंटे कार्यरत रहेगी. तेज हवा में तार नहीं गिरने से जान-माल का खतरा नहीं हो, इसके लिए ओवरलोड वाले फीडर की आपूर्ति तत्काल बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. खास कर आधे शहर को बिजली देने वाले बेला, खबरा व नया टोला फीडर को प्राथमिकता में रखा गया है. शनिवार को विभाग के कर्मी कमजोर जंफर व लटके तार को दुरुस्त करने में जुटे रहे.

जून में आये तूफान में खरौना डीह के पास 132 लाइन का टावर गिर गया था. इसके कारण 36 घंटे से अधिक देर तक लोगों को बिजली की किल्लत ङोलनी पड़ी थी. कुढ़नी पावर स्टेशन अंतर्गत 33, 11 व एलटी लाइन के 100 से अधिक पोल उखड़ गये थे. इससे एक महीने तक फीडर ठप रहा था.

मिली फुल लोड बिजली
शनिवार को जिले को फुल लोड बिजली उपलब्ध करायी गयी. देर शाम तक भीखनपुर ग्रिड को 70 मेगावाट व एसकेएमसीच से 30 मेगावाट तक बिजली उपलब्ध करायी जा रही थी. भरपूर बिजली मिलने से शहर से लेकर ग्रामीण फीडर को लगातार आपूर्ति हो रही थी. सभी फीडर सही तरीके से कार्य कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें