13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध के दलदल में जा रहे टीन एजर्स

देवघर: शिवगंगा के आसपास के टीन एजर्स पर कई गिरोह की नजर है. ऐसे मनचले किस्म के टीन एजर्स को प्रलोभन देकर कई गिरोह अपराधी बनाने में लगे हैं. किताब कलम से विमुख होकर ऐसे टीन एजर्स दबंग बनने की चाह में तमंचे व विस्फोटक लहराते देखे जा सकते हैं. हालिया दिनों उसी इलाके के […]

देवघर: शिवगंगा के आसपास के टीन एजर्स पर कई गिरोह की नजर है. ऐसे मनचले किस्म के टीन एजर्स को प्रलोभन देकर कई गिरोह अपराधी बनाने में लगे हैं. किताब कलम से विमुख होकर ऐसे टीन एजर्स दबंग बनने की चाह में तमंचे व विस्फोटक लहराते देखे जा सकते हैं. हालिया दिनों उसी इलाके के एक होटल मालिक को धमका कर रंगदारी मांगने के मामले में ऐसा ही कुछ सामने आया था. यहां तक बातें पता चल रहा है कि एक घुड़सवारी के शौकीन सरगना ने हाल के दिनों दो बाइक व तमंचे तक टीन एजर्स को मुहैया करा दिया है. उसी से मंडराते हुए वे लोग आसपास दहशत कायम करने में लगे हैं.

राज्य से बाहर भी हैं आरोपित के ठिकाने : आपसी विवाद को लेकर ऋषिकेश मठपति को गोली मारने के मामले में चार आरोपित बनाये गये हैं. घायल के बयान पर दर्ज मामले में चंद्रशेखर श्रृंगारी, ऋषभ केशरी व पंकज कुमार सहित एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.दो आरोपितों चंद्रशेखर श्रृंगारी व ऋषभ के पिता पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ऐसी पहली घटना नहीं, बम भी फटा था : इस गोलीबारी घटना का भी लिंक शिवगंगा से सटे इलाके से जुड़ा है. शिवगंगा के आसपास यह पहली घटना नहीं बल्कि एक स्कूल के समीप बम भी फटा था. बम विस्फोट में उस क्षेत्र के एक युवक का हाथ भी उड़ा था. इस संबंध में केस भी थाने में दर्ज हुआ था, बावजूद पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें