नयी दिल्ली: अगले साल होने वाले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की क्वींस बैटन देश के शीर्ष खिलाड़ियों द्वारा आज यहां नेशनल स्टेडियम से ऐतिहासिक इंडिया गेट ले जायी गयी.बैटन भारत में आज (13 अक्तूबर) रहेगी. 2014 ग्लास्गो आयोजन समिति की उपाध्यक्ष और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की मानद सचिव लुईस मार्टिन द्वारा बैटन यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम लायी गयी जिसके बाद में इसे इंडिया गेट ले जाया गया.
स्टेडियम पर भारतीय चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया, भारोत्तोलक के रवि कुमार, निशानेबाज समरेश जंग और पहलवान योगेश्वर दत्त, अमित कुमार, अनिल कुमार और अनीता तोमर के अलावा हाकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश, वी आर रघुनाथ, ए वी सुनील और बिरेंद्र लकड़ा मौजूद थे.
क्वीन्स बैटन रिले नौ अक्तूबर को लंदन में बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा लांच की गयी थी, जिसके बाद यह अपने पहले विदेशी स्थल भारत पहुंची क्योंकि प्रोटोकाल के तहत यह पहले उस देश में ले जायी जाती है जिसने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की हो.