संभावित आपदा से निबटने को प. सिंहभूम और सरायकेला जिला प्रशासन तैयार, कंट्रोल रूम सक्रिय
ओड़िशा तट पर विनाशकारी फैलिन चक्रवात ने दस्तक दे दी है. इस ताकतवर चक्रवात से बचने के लिए हर स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं. इधर झारखंड सरकार ने चक्रवात को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके मद्देनजर संभावित आपदा से निबटने को प सिंहभूम और सरायकेला जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है.
कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है. हेल्पालाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. पूजा समितियों को भी सतर्क कर दिया गया है. इसके मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी है.
चाईबासा : विनाशकारी महातूफान फैलिन के संभावित त्रसदी से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने शनिवार को कई चक्र में तैयारियों की समीक्षा की. सुबह डीडीसी बालकिशुन मुंडा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अफसरों ने राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री मन्नान मल्लिक तथा सचिव अरुण कुमार सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की.
इस दौरान आपदा की स्थिति में निबटने के लिए तैयार उपायों की जानकारी मंत्री को दी गयी. सरकार के स्तर से मिले सुझावों पर अमल की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. दोपहर को एसडीओ असीम किसपोट्टा ने अपने कार्यालय में दवा विक्रेताओं के साथ बीतचीत कर दो दिन तक 24 घंटे दुकान खोलने व दवा का स्टॉक उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है.
शाम को डीसी कार्यालय में सभी विभागों की आपात बैठक बुलायी गयी. इसमें विनाशकारी तूफान की तबाही से निबटने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी. सभी कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर वापस बुला लिया गया है.
आपात इंतजाम की तैयारी
पूजा पंडाल कमेटियों को रिजर्व में दो गाड़ियां रखने को कहा गया है. इसके अलावा एसडीओ कार्यालय में भी कई गाडियां रिजर्व रखी गयी है. समाज सेवी तथा अन्य संगठनों को कम से कम चार गाड़ियों को अपने पास रिजर्व रखने को कहा गया है. स्कूल प्रबंधनों को आपात स्थिति में चालक के साथ बसों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया.
जेनरेटर व हेलोजन लाईटों के साथ दो गाड़ियों को तैयार रखा गया है. बारिश व तूफान की स्थिति में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को नजदीक स्थित स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने की योजना है. ऐसी स्थिति में लोगों के भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है. ग्रामीणों इलाकों में बीडीओ व सीओ को यह कार्य सौंपा गया है.
हर वार्ड के लिए एक गाड़ी
चक्रवाती तूफान के रेंज में चाईबासा शहर भी होने के कारण शनिवार को अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता में नगर पर्षद की आपातकालीन बोर्ड की बैठक बुलायी. जिसमें सर्भी वाडों में मेडिकल व्यवस्था के साथ एक गाड़ी को वार्ड पार्षद की देखरेख में तैनात करने का लिया निर्णय.
वाडरे के सभी स्कूलों, सामुदायिक भवनों को 24 घंटा खुला रखने तथा जरूरत पड़ने पर कच्चे मकानों में रखने वाले लोगों को वहां शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान उनके खाने पीने की व्यवस्था के लिये भी तैयारी की गयी.