सीतामढ़ी/शिवहरः शिवहर सांसद रमा देवी ने रीगा चीनी मिल के एमडी ओपी धानुका पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गत दिन क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गन्ना किसानों ने उनसे मिल प्रबंधन की शिकायत की. इस पर उन्होंने मिल के एमडी से बात की.
एमडी श्री धानुका ने उनसे कहा कि वे सांसद व विधायक से बात नहीं करते. इस पर सांसद ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की और कहा कि ऐसे क्यों बोल रहे हैं. सांसद की माने तो एमडी श्री धानुका भड़क गये और उन्होंने सांसद से कहा कि अगली बार वह सांसद नहीं बनने जा रही हैं. वैसे रहेंगी तब न सांसद बनेगी. मिल प्रबंधन से पांच लाख के डिमांड के आरोप को सांसद ने निराधार बताया. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर हुई बातचीत का कॉल डिटेल निकलवायेंगे.
शहर स्थित भाजपा नेता मनोज शक्ति के आवास पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि एक भी व्यक्ति नहीं कह सकता कि किसी से एक रुपया भी मांगा गया है या लिया गया हो. मिल प्रबंधन केंद्र व राज्य के साथ ही हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है. काला पानी से जिले में प्रदूषण फैला रहा है. इसको लेकर उन्होंने 21 दिसंबर 11 को संसद में आवाज उठायी थी. केंद्र सरकार का आदेश है कि गन्ना आपूर्ति का 14 दिन में भुगतान कर देना है, लेकिन मिल द्वारा साल भर से भुगतान नहीं किया गया. किसी किसान को बकाये पैसे का ब्याज भी नहीं दिया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता खुद हुंकार रैली में जाने को बेताब हैं. किसी भी व्यक्ति से रैली के नाम पर एक रुपया नहीं मांगा गया है. भाजपा के हर कार्यकर्ता सांसद के साथ हैं. इसी तरह के विचार विधायक मोती लाल प्रसाद ने भी व्यक्त किये.