19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौरे की तारीख तय नहीं, श्रीनिवासन सीएसए प्रमुख से मिले

नयी दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उनके क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के समकक्ष क्रिस नेनजानी के बीच हुई बैठक का भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम के बारे में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला लेकिन इसे कईयों द्वारा ‘सही दिशा में उठाये गये पहले कदम के रुप’ में देखा जा रहा है.बीसीसीआई सचिव […]

नयी दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उनके क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के समकक्ष क्रिस नेनजानी के बीच हुई बैठक का भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम के बारे में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला लेकिन इसे कईयों द्वारा ‘सही दिशा में उठाये गये पहले कदम के रुप’ में देखा जा रहा है.बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने प्रेट्र से कहा कि यह बैठक अच्छी रही.

पटेल ने कहा, ‘‘यह काफी अच्छी बैठक रही. हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा. ‘‘सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन और पटेल ने दौरे के कार्यक्रम के बारे में नेनजानी और सीएसए के स्वंतत्र निदेशक नोर्मान आरेंडसे के साथ लंबी चर्चा की, लेकिन कुछ भी तय नहीं हो सका.

सूत्र ने कहा, ‘‘बीसीसीआई अधिकारियों ने कुछ मुद्दों पर अपनी चिंता जतायी है और नेनजानी से इन्हें निपटाने का आग्रह किया है. बैठक बीसीसीआई मुख्यालय के बजाय पांच सितारा होटल में की गयी ताकि मीडिया की नजरों से बचा जा सके. हमें पता चला है कि नेनजानी ने कहा कि वह सीएसए सदस्यों को इस संबंध में बतायेंगे और कुछ दिन में बीसीसीआई को इसका जवाब देंगे. ‘‘बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जबकि महाप्रबंधक :गेम डेवलेपमेंट: रत्नाकर शेट्टी ने कहा, ‘‘जब सब कुछ तय हो जायेगा, आप लोगों को प्रेस विज्ञप्ति दे दी जायेगी. ‘‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें