जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष साढे चार तक गायब रहा और अब वसुंधरा राजे अनर्गल आरोप लगा रही है, जिनके पास कहने को कुछ नहीं है.
गहलोत ने आज पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा ‘‘विपक्ष के पास कहने को कुछ मुद्दे नहीं है. साढे चार तक गायब रहा और अब निशुल्क दवाईयों के वितरण पर कह रही है कि जहर बांट रहे है. यह कहकर वह प्रदेशवासियों का मनोबल गिरा रही है.’’उन्होंने राजे का नाम लिए बिना कहा, ‘‘तत्कालीन शासन में उन्होंने क्या किया पांच उपलब्धियां बताने के लिए उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि निशुल्क दवा योजना को तीन साल हो गए है. पशुओं को निशुल्क योजना को दो साल हो गए है.
बीपीएल परिवारों को गेहूं देना बजट में की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन है. विपक्ष का यह कहना गलत है कि चुनाव को देखकर हमने यह फैसले किए है.’’ गहलोत ने आगामी विधानसभा में टिकट वितरण के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘राहुल गांधी की सोच से ही टिकटों का वितरण होगा. टिकट को लेकर गुटबाजी नहीं है. सभी का पहला मकसद चुनाव जीतना है. मुख्यमंत्री कौन होगा चुनाव के बाद तय होगा.’’