22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम ने फिर दी मंत्रियों को नसीहत

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मंत्रियों को ‘जमीन पर रहने’ की हिदायत देते हुए कहा कि शालीनतापूर्ण आचरण के जरिये जनता का विश्वास जीतना ही आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिये कामयाबी की कुंजी होगी. यादव ने यहां समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया […]

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मंत्रियों को ‘जमीन पर रहने’ की हिदायत देते हुए कहा कि शालीनतापूर्ण आचरण के जरिये जनता का विश्वास जीतना ही आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिये कामयाबी की कुंजी होगी. यादव ने यहां समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 47वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में अपनी सरकार के मंत्रियों को इशारों ही इशारों में जमकर फटकार लगायी.

उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान के मतदाता सबसे ज्यादा समझदार हैं. इसलिये हम मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को सावधान करना चाहते हैं. हमारे संतुष्ट रहने से काम नहीं चलेगा, जनता संतुष्ट होनी चाहिये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक तो जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिख रही है. हमने तमाम योजनाएं चलायी हैं..यह सब ठीक है लेकिन हम सामने बैठे साथियों से हम कहना चाहते हैं कि वे गलतियां ना करें.’’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘इस वक्त जनता हमें अच्छा मान रही है लेकिन अच्छा मानती रहे, यह जरुरी है. अगर आपका व्यवहार जनता और कार्यकर्ताओं के साथ शालीनता भरा होगा तो आप कामयाब हो जाएंगे.’’

उन्होंने तल्खी भरे अंदाज में कहा ‘‘कुछ लोग ऐसे हैं जिनका आचरण बदला हुआ है. सत्ता में बैठे लोगों के आचरण पर जनता की बहुत पैनी नजर है.’’यादव ने सपा विधायकों के प्रति कार्यकर्ताओं की बढ़ती शिकायतों की तरफ इशारा करते हुए कारकुनों से कहा ‘‘किसी विधायक से गलती हो गयी है तो उसका बदला हमसे मत लेना. मंत्रियों और विधायकों को आज का संकेत समझ लेना चाहिये. हमारे पास प्रमाण सहित सारी चीजें हैं. इसलिये बोल रहा हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें