19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल व सड़कों पर पुलिस, सघन चेकिंग

धनबाद: नवरात्र की महासप्तमी के पूजा पंडाल व सड़कों पर लोगों की भीड़ देख पुलिस भी रेस हो गयी है. पूजा पंडाल से लेकर सड़कों पर भी पुलिस अपनी डय़ूटी में तैनात है. शहर से लेकर कोलियरी क्षेत्र तक पुलिस प्रतिनियुक्ति स्थल पर डय़ूटी निभा रही है. शहर के सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख पंडालों […]

धनबाद: नवरात्र की महासप्तमी के पूजा पंडाल व सड़कों पर लोगों की भीड़ देख पुलिस भी रेस हो गयी है. पूजा पंडाल से लेकर सड़कों पर भी पुलिस अपनी डय़ूटी में तैनात है. शहर से लेकर कोलियरी क्षेत्र तक पुलिस प्रतिनियुक्ति स्थल पर डय़ूटी निभा रही है. शहर के सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख पंडालों पर महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है.

सादे लिबास में हथियारबंद पुलिसकर्मी पंडाल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में गश्त पर हैं. शहर के सीमांत क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चल रहे हैं. पूजा के दौरान ट्रैफिक रूल का अनुपालन हो रहा है. बैंक मोड़ व सरायढेला में वन वे है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कोलियरी क्षेत्र में भ्रमण कर पुलिस तैनाती की समीक्षा की, डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी शाम को शहरी क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण कर डय़ूटी पर लगे पुलिसकर्मियों से बातचीत की. एसपी ने उन्हें श्रद्धालुओं से सहजता से पेश आने को कहा. शराबियों व उत्पातियों को पकड़ थाने के हवाले करने को कहा. थाना व गश्ती दल से समन्वय बनाये रखने को कहा. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार ने भी शहर में पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.

सूचना इन नंबरों पर दें

एसपी धनबाद-9431120900

डीएसपी (लॉ एंड आर्डर)-9431706374

डीएसपी बाघमारा-9431706377

डीएसपी सिंदरी-9431706375

डीएसपी मुख्यालय वन (निरसा)-9431706373

डीएसपी मुख्यालय टू(गोविंदपुर)-9431706399

धनबाद थानेदार-9431706386

बैंक मोड़ इंस्पेक्टर-9431706379

बैंक मोड़ थानेदार-9431706392

सरायढेला थानेदार-9431706398

धनसार थानेदार-9431706393

भूली थानेदार-9431413153

झरिया थानेदार-9431706384

कतरास थानेदार-9431706407

कतरास इंस्पेक्टर-9431706388

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें