मुजफ्फरपुर: सचिन तेंडुलकर को भगवान माननेवाले मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार उनके संन्यास लेने के निर्णय से दुखी हैं. उनका कहना है, भगवान के निर्णय को मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. सचिन उनके भगवान हैं व हमेशा रहेंगे.
लेकिन ग्राउंड में उनके बल्ले का कारनामा नहीं देखने का कसक हमेशा रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया के वनडे मैच सीरीज देखने पुणे गये सुधीर ने दूरभाष से बताया : सचिन के इस निर्णय की मुझें जानकारी नहीं हो पायी थी. मीडिया कर्मियों के माध्यम से जानकारी मिली. सुन कर बहुत दुख हुआ. मन बहुत परेशान है. ग्राउंड में हमेशा उनकी कमी खलेगी. हालांकि टीम इंडिया के मैच में व पहले की तरह शामिल रहेंगे.
लेकिन अब सचिन आई मिस यू लिखा शर्ट पहनेंगे. सुधीर कहते हैं : सचिन जी से 6 अक्तूबर को मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान बात हुई थी. लेकिन संन्यास के बाबत उन्होंने कुछ नहीं बताया था. वह उनके फोन का इंतजार कर रहे हैं. 12 अक्तूबर तक उनका फोन नहीं आया, तो मैं उन्हें मिस कॉल करूंगा. यदि उनका फोन नहीं आता है, तो मैं कॉल करूंगा. वह मुङो संन्यास लेने की घोषणा के बारे में जरूर बतायेंगे. मेरी इच्छा है कि उनके संन्यास के वक्त मैं उनके साथ ग्राउंड में रहूं.
हरभजन ने दिया था संकेत
सुधीर को सचिन के संन्यास लेने का संकेत पहले मिल चुका था. जब वह चार जून को हरभजन सिंह के पास मुजफ्फरपुर की लीची लेकर गये थे, तो हरभजन सिंह ने सचिन के संन्यास लेने के बारे में जानकारी दी थी. सुधीर कहते हैं : हरभजन सिंह ने कहा था कि सचिन नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया के मैच के दौरान संन्यास लेंगे. लेकिन उस वक्त विश्वास नहीं हुआ था कि सचिन इतनी जल्दी संन्यास लेंगे. इस कारण उन्होंने सचिन से नहीं पूछा. हालांकि नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ का मैच तो टल गया. लेकिन सचिन ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी.