बेतियाः शुक्रवार को सप्तमी के दिन मां का पट खुलते ही नगर के पूजा पंडालों से लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जगह-जगह माता की आरती व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. पावर हाउस चौक, कोतवाली चौक, बंगाली कॉलोनी, घसियारपट्टी, राजडय़ोढ़ी, भुडली भवानी, नया बाजार चौक लहेरिया भवानी मंडप, बानूछापर आदि जगहों के पूजा-पंडालों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ दिखी. वहीं दुर्गाबाग, कालीबाग व लाला बाजार जोड़ा शिवालय मंदिर, हरिवाटिका चौक आदि जगहों पर भी श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये.
निकली डोली यात्रा
पूरे नगर में माता की डोली यात्रा की धूम मची रही. विभिन्न पूजा पंडालों से मां की डोली यात्र गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. पावर हाउस चौक से डोली यात्र निकल कर सागर पोखरा में जल भरी का कार्यक्रम हुआ. वहीं घसियारपट्टी व कोतवाली चौक से डोली यात्र संत घाट मंदिर के लिए निकली. रास्ते में भक्त माता का जयकारा लगाते रहे.
पारंपरिक छटा बिखरी
बेतिया महाराज के समय से ही राजडय़ोढ़ी परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा बना कर पूजा कर किया जाता है. जो आज भी अपने छटा को बिखेर रहा है. नगरवासियों से लेकर सुदूर गांव से भी राजडय़ोढ़ी में बने मां की प्रतिमा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बताया जाता है कि जो भी भक्त अपनी सच्ची श्रद्धा से मांगता है वह पूरा हो जाता है.
वैदिक मंत्रोच्चरण
सरिसवा. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरिसवा बाजार के पूजा पंडाल में मां का पट खुला. पट खुलते ही लोगों ने मां का दर्शन किया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन माता का जागरण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.