नयी दिल्ली: अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की क्वीन्स बैटन का आज यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भव्य समारोह में स्वागत किया जिसमें आईओए के कार्यवाहक प्रमुख विजय कुमार मल्होत्रा भी शामिल थे.
क्वीन्स बैटन रिले नौ अक्तूबर को लंदन में बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा लांच की गयी थी, जिसके बाद यह अपने पहले विदेशी स्थल भारत पहुंची क्योंकि प्रोटोकाल के तहत यह पहले उस देश में ले जायी जाती है जिसने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की हो.
बैटन एमिरेट्स फ्लाइट में दुबई से होते हुए रात सवा आठ बजे आईजीआई हवाईअड्डे पहुंची, अब यह भारत में 12 और 13 अक्तूबर दो दिन रहेगी. हालांकि यह खिलाड़ियों द्वारा रिले में नहीं ले जायी जायेगी क्योंकि दशहरा त्योहार की वजह से इसके लिये सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं हो पायेंगे. राष्ट्रमंडल खेल 23 जुलाई से तीन अगस्त 2014 के बीच स्काटलैंड के शहर ग्लास्गो में खेले जाएंगे.