संवाददाता, सीवान
सदर अस्पताल पहुंचे मरीज व उनके परिजन उस समय आक्रोशित हो गये जब उन्हें एंटी रैबीज सूई नहीं मिली. उनका आरोप कि दो दिनों से वह अस्पताल आ रहे है, लेकिन उन्हें सूई नहीं मिल पा रही है. आक्रोशित मरीजों व उनके परिजनों ने अस्पताल के मुख्य गेट को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. बाद में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत वे हुए. बता दें कि अस्पताल में दो दिनों एंटी रैबीज सूई समाप्त थी. दो दिनों से दर्जनों की संख्या में पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे थे, लेकिन समय से सूई उपलब्ध नहीं होने के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा था. शुक्रवार को फिर सूई के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने अस्पताल का मुख्य गेट जाम कर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि अस्पताल में कु व्यवस्था का आलम है. समय पर दवा भी उपलब्ध नहीं हो पाती है. इधर जैसे ही अस्पताल के वरीय अधिकारियों को मुख्य गेट जाम करने की सूचना मिली, तो मौके पर डीएस डॉ एमके आलम, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर व नगर थानाप्रभारी सुनील कुमार पहुंच गये. और आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही एंटी रैबीज सूई उपलब्ध करा दी जायेगी. हंगामा करने वालों में आइसा के संयोजक जयशंकर प्रसाद, शरीफ साह, विवेक पुरी, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, विशाल गुप्ता, कौशल कुमार, ओम प्रकाश, अमित कुमार, माहताब खान आदि शामिल थे.