नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार के करीब 10 मामलों को केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जांच के बाद बंद कर दिया गया है.
आयोग ने जिन मामलों को बंद किया है उनमें प्रगति मैदान में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ), जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में भारोत्तोलन आडिटोरियम की छत से जुड़ा कार्य, पैदल पथ और जल निकासी प्रणाली को बेहतर बनाने समेत अन्य कार्य में सरकारी कर्मचारियों की ओर से कथित तौर पर भ्रष्टाचार करने की शिकायतें शामिल हैं.
सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, यमुना स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में टीटी और तीरंदाजी स्टेडियम में काम का घटिया स्तर और ठेकेदारों को अधिक भुगतान, सड़कों के निर्माण में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों पर अनियमितता के आरोप आदि शामिल हैं जिनमें 50 करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप लगाया गया था. इसके साथ ही वसंत कुंज में खेलों के लिए निर्मित घरों के उन्नयन कार्य में ठेका देने में अनियमितता की जांच को भी बंद कर दिया गया है.