दुबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार से पुणे में शुरु हो रही सात मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए आपस में भिड़ेंगी, तो आईसीसी रैंकिंग में मेजबान का नंबर वन का ताज दाव पर लगा होगा.
आईसीसी ने एक बयान में कहा , भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्तूबर से शुरु हो रही सात वनडे मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के सामने भारत को नंबर वन की रैंकिंग से हटाने की चुनौती होगा. भारत 123 रेटिंग अंक लेकर वनडे रैंकिंग में फिलहाल शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 115 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.
भारत को नंबर वन की रैंकिंग बरकरार रखने के लिए श्रृंखला में दो या अधिक मैच जीतने होंगे जबकि आस्ट्रेलिया को श्रृंखला 6 – 1 से जीतनी होगी. ऐसे में उसके 121 रेटिंग अंक हो जायेंगे और भारत दूसरे स्थान पर आ जायेगा.
इस बीच भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा नंबर एक वनडे गेंदबाज के रूप में श्रृंखला में उतरेंगे. वह फिलहाल वेस्टइंडीज के सुनील नारायण के साथ संयुक्त रुप से शीर्ष पर है और उनके पास अकेले नंबर वन पर काबिज होने का सुनहरा मौका है.बल्लेबाजों में विराट कोहली चौथे, महेंद्र सिंह धौनी सातवें, आस्ट्रेलिया के जार्ज बेली नौवे और शेन वाटसन दसवें स्थान पर है.