सकरा: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड के ढोली व सिहो रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को पवन एक्सप्रेस से कट कर भठंडी के मो तसलीम (50) की मौत हो गयी. रेल लाइन का काम करा रहे दो रेलकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में जितेंद्र कुमार शाही व नरेश कुमार शामिल हैं. घटना के बाद रेल लाइन पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. रेल कर्मियों ने घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भरती कराया. यहां प्राथमिकी उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि ढोली व सिहो रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन का काम बीसीएम मशीन से किया जा रहा था. इसकी देखरेख दोनों रेलकर्मी कर रहे थे. इसी बीच पवन एक्सप्रेस समस्तीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी.
मशीन की आवाज के कारण ट्रेन की आवाज रेलकर्मी नहीं सुने. इससे किनारे खड़े दोनों रेलकर्मी को ट्रेन की इंजन से झटका लगा. दोनों वहीं गिर गये. वहीं, रेल लाइन के किनारे बकरी चराने के क्रम में भठंडी के मो तसलीम ट्रेन की चपेट में आ गये. ग्रामीण मृतक के क्षति विक्षत शव को उठा कर गांव ले गये.