14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बदली

रांची: दुर्गा पूजा का मुख्य त्योहार 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रमुख मार्गो की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही नो इंट्री के समय में भी परिवर्तन लाया गया है. भारी वाहनों का परिचालन मार्गपिस्का मोड़ होकर हजारीबाग जानेवाली सभी बड़ी गाड़ियां काठीटांड़ से रिंग […]

रांची: दुर्गा पूजा का मुख्य त्योहार 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रमुख मार्गो की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही नो इंट्री के समय में भी परिवर्तन लाया गया है.

भारी वाहनों का परिचालन मार्ग
पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग जानेवाली सभी बड़ी गाड़ियां काठीटांड़ से रिंग रोड होती हुई रामपुर, नामकुम ओवरब्रिज से टाटीसिलवे और खेल गांव होती हुई जायेंगी. दूसरी ओर हजारीबाग से पिस्का मोड़ की ओर जानेवाली गाड़ियां इसी मार्ग से होकर लातेहार, पलामू और गढ़वा की ओर जायेंगी.
जमशेदपुर से हजारीबाग की ओर जानेवाले गाड़ियां नामकुम से टाटीसिलवे और खेल गांव होते हुए हजारीबाग की ओर जायेंगी.
बड़ी मालवाहक गाड़ियां का शहरी क्षेत्र में नो इंट्री का समय प्रतिदिन सुबह छह बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह चार बजे तक रहेगा.

निजी और यात्री वाहनों का परिचालन मार्ग
निजी वाहनों का परिचालन मेन रोड व पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर शाम चार बजे से दूसरे दिन चार बजे सुबह तक बंद रहेगा.
ट्रेकर, जीप, मिनिडोर, व्यावसायिक वाहनों का परिचालन धुर्वा से बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक एवं मुंडा चौक होते हुए बहू बाजार और कर्बला चौक होते हुए सर्वे मैदान पहुंचेंगे. वापसी के दौरान वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक और सुजाता चौक होते हुए धुर्वा पहुंचेंगे.
कांके रोड से कचहरी की ओर छोटी गाड़ियां शाम चार बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक नहीं चलेंगी.
लालपुर से कोकर जानेवाला मार्ग वन-वे रहेगा.
शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लेकर आनेवाले वाहनों के प्रवेश का समय सुबह चार बजे से लेकर शाम छह बजे तक रहेगा.

कांके रोड से आनेवाली गाड़ियां राम मंदिर, नागा बाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली चौक से बूटी मोड़ या जेल चौक होती कांटा टोली या जमशेदपुर की ओर जायेंगी.

यहां बनेंगे ड्रॉप गेट : कचहरी चौक, कमिश्नरी चौक, सर्वे मैदान-सकरुलर रोड में, आयुक्त कार्यालय के पास, शहीद चौक, चडरी, सजर्ना चौक, चर्च रोड काली मंदिर, किशोरगंज चौक के पास, बरियातू मार्ग, तुपुदाना, काठीटांड़-पंडरा मार्ग, नामकुम रेलवे गेट, दीपाटोली के पास, कोकर बिजली ऑफिस.

कहां-कहां की जा सकेगी पार्किग

रूट पार्किग स्थल

डोरंडा से मेन रोड आनेवाले सैनिक मार्केट

सकरुलर रोड से कचहरी आनेवाले सर्वे मैदान

हरमू बाईपास से किशोर गंज आनेवाले गोशाला

कांके रोड से किशोर गंज जानेवाले जज कॉलोनी के बाहर

किशोरी यादव चौक से किशोरगंज न्यू मार्केट टेंपो स्टैंड

पिस्का मोड़ से रातू रोड आनेवाले जायसवाल पेट्रोप पंप के पास

स्टेशन रोड से मुंड चौक और ओवरब्रिज पटेल चौक

रामगढ़/ हजारीबाग रूट की गाड़ियां रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड

अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने वाले जीईएल चर्च चर्च कॉम्पलेक्स

कांके रोड बरियातू से कचहरी आनेवाले जाकिर हुसैन पार्क

बरियातू से अल्बर्ट एक्का पहुंचनेवाले रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड

लालपुर से अल्बर्ट एक्का जानेवाले प्लाजा सिनेमा के पास

लालपुर से कोकर जानेवाले कोकर मैदान/ आरएलएसवाइ कॉलेज

अपर बाजार जानेवाले लेक रोड के पास

अपर बाजार से मेन रोड जानेवाले जैन मंदिर के समीप

अपर बाजार से अल्बर्ट एक्का जानेवाले जिला स्कूल परिसर

डंगराटोली से सजर्ना चौक जानेवाले सदर अस्पताल परिसर/ मिशन चौक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें