रांची: झारखंड में सरकार राम भरोसे चल रही है. मुख्यमंत्री छुट्टी पर गोवा चले गये हैं. मंत्री होटवार जेल का चक्कर काट रहे हैं. जनता लाचार है. आंतरिक प्रशासनिक व्यवस्था अराजकता के दौर से गुजर रही है. मंत्री और पदाधिकारी अपनी ताकत का एहसास कराने में लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार नामक संस्था अविश्वनीयता के घेरे में चली गयी है.
ऐसे में पार्टी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर जनता के बीच जायेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये आरोप लगाये. श्री राय ने कहा कि तीन माह के गठबंधन सरकार में असहज स्थिति का निर्माण हुआ है. मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि जनता सरकार के कामकाज से निराश हैं. झामुमो कोटे को छोड़ कर अन्य दलों के मंत्रियों ने भी सरकार के कामकाज पर असंतोष जताया है. ऐसे मंत्रियों को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. मंत्री सरकार में रहने का लाभ उठा रहे हैं. दूसरी तरफ जनहित की उपेक्षा की बात उठा कर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे हैं. यह राजनैतिक गैरजिम्मेदाराना हरकत है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा सीटों के समझौते पर भी झामुमो और कांग्रेस अलग अलग राग अलाप रहे हैं. ऐसे में दोनों दलों को चाहिए कि वे समझौता पत्र को सार्वजनिक करें.
रांची आयेंगे मोदी
श्री राय ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. इन राज्यों में चार दिसंबर तक चुनाव का कार्यक्रम है. श्री मोदी पांच से 20 दिसंबर के बीच रांची में सभा को संबोधित करेंगे.
नीतीश पर कानून करेगा फैसला
चारा घोटाले मामले में बिहार के मुख्यमंत्री का नाम आने से संबंधित मामले में श्री राय ने कहा कि यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है. न्यायालय ही फैसला कर सकती है. पार्टी नेता सरयू राय और सुशील मोदी के बीच छिड़ी बहस के मामले में अभी तक पार्टी के पास कोई शिकायत नहीं आयी है. शिकायत आने पर विचार किया जायेगा.